दलित युवक को अगवा कर पेड़ से बांध कर पीटा, ये थी वजह
पाटन : गुजरात के पाटन में दो लोगों को पुलिस ने एक दलित युवक के साथ गलत व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक चनासमा के गोराड गांव में 17 वर्षीय युवक को पेड़ से बांधकर कुछ लोगों ने खूब पीटा। पीड़ित ने जिस मुख्य आरोपी का नाम पुलिस को बताया वह सरकारी बस कंडक्टर है। पुलिस ने उसके दो भाईयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार घटना सोमवार की है जब मेहसाणा के रहने वाला युवक पाटन जिले के एक गांव में अपनी 12वीं की परीक्षा देने के लिए आया था।
उसने पुलिस को दिए अपने शिकायत में बताया कि मैं सोमवार को दोपहर 1 बजे सरकारी बस से 12वीं की परीक्षा देने के लिए पाटन आया। जब मैं अपनी परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षा शुरू होने का इंतजार कर रहा था उसी समय मेरे पास दो लोग आए उसमें से एक बस कंडक्टर था। वे मेरे पास आए और मुझे अपने साथ चलने को कहा। वे मुझे किसी तीसरे व्यक्ति के पास लेकर गए जो मोटरसाइकिल पर इंतजार कर रहा था। वे सभी मुझे पास के ही गोराड गांव में एक खेत के पास ले गए। उसने कई बार उन लोगों से छोड़ देने की मिन्नतें की ये भी कहा कि उसकी परीक्षा छूट जाएगी। लेकिन उन्होंने कहा कि वो चिंता ना करे वो उसे परीक्षा शुरू होने के पहले ही सेंटर तक छोड़ आयेंगे।