क्रिकेट की वजह से शुरु हुआ था विवाद, पिटाई का VIDEO हुआ वायरल
गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 35 से 40 लोग तीन से चार लोगों को पीटते दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरुग्राम के सहायक पुलिस आयुक्त शमशेर सिंह ने बताया कि भोंडसी पुलिस थाने में इस मामले में हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सिंह ने कहा, 'हमने घटना का वीडियो ले लिया है आरोपियों की पहचान करनी शुरू कर दी है।' अधिकारी ने कहा कि पीड़ित अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। उन्होंने कहा कि घटना गुरुवार शाम की है जब वह लोग भुप सिंह नगर में घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे थे।
शमशेर सिंह ने कहा, 'शाहिद नाम के एक पीड़ित ने अपने बयान में कहा है कि हमलावरों ने (जो नशे की हालत में थे) पहले तो उन्हें सड़क पर क्रिकेट खेलने से मना किया और फिर इसके बाद कहा-सुनी होने लगी जिसके बाद हमलावरों ने डंडों, तलवारों, लोहे की छड़ों, हॉकी स्टिक और पानी के पाइप से उन्हें पीटना शुरू कर दिया।'
पीड़ितों ने खुद को बचाने के लिए एक घर का सहारा लिया लेकिन हमलावर वहां भी पहुंच गए। उग्र हमलावरों ने पीड़ितों के घर पर पथराव भी किया। पीड़ितों में शामिल मोहम्मद शमशाद ने बताया कि 100 नंबर पर फोन करने के बावजूद पुलिस उन्हें बचाने नहीं आई।