Latest News

भिवंडी : कल्याण रोड ,आसबीबी के पास स्थित इंदिरा नगर के पास एक अवैध दारू का धंधा चलाने वाले ने अवैध हुक्का पार्लर खोल रखा है, जहां पर कोविड_19 नियमों की धज्जियां उड़ा कर रात के समय भारी संख्या में युवक जमा होकर हुक्का पार्लर में बेची जाने वाली नशीली तंबाकू का आनंद उड़ाने के लिए जुटते हैं। जिसकारण स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त से मांग की है कि उक्त हुक्का पार्लर में कोविड 19 नियमों की धज्जियां उड़ाने पर रोक लगाते हुए युवकों को नशे की लत से बचाने के लिए अवैध हुक्का पार्लर को तुरंत बंद कराया जाए। नाम न छापने की शर्त पर कुछ स्थानीय नागरिकों ने बताया कि कल्यान रोड, आसबीबी स्थित छोटी हनुमान टेकरी , इंदिरा नगर के पास अवैध दारू का धंधा चलाने वाले एक व्यक्ति ने कुछ ही दिनों पहले अवैध हुक्का पार्लर खोल रहा हैं ,हां लेकिन रात होते ही शासन द्वारा जारी कोरोना रोग को रोकने के लिए जारी नियमों की धज्जियां उड़ा कर शहर के सैकड़ों युवक मोटरसाइकिल से आकर मोहल्ले में हो हल्ला मचाते हुए अवैध हुक्का पार्लर में परोसे जाने वाली नशीली तंबाकू का आनंद उठाते हैं । उक्त हुक्का पार्लर के खुलने से एक तरफ कोरोना रोग की रोकथाम करने के लिए जारी किये गए नियमों की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement