Latest News

कोरोना संकट के दौर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने अंधेरी और विरार स्टेशनों के बीच अपने ‘स्लो कॉरिडोर’ पर 15 डिब्बों की लोकल ट्रेन की सेवा शुरू की है. अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब तक पश्चिम रेलवे केवल ‘फास्ट कॉरिडोर’ पर ही 15 डिब्बों वाली लोकल ट्रेन सेवा का परिचालन कर रहा था. इस कदम से ट्रेन सेवाओं में सवारी क्षमता में 25 फीसदी की वृद्धि होगी. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि सोमवार से 25 नयी सेवाओं के जुड़ने से पश्चिम रेलवे उपनगरीय मार्ग पर 15 डिब्बों वाली लोकल ट्रेन सेवाओं की कुल संख्या 79 हो गई है.
पश्चिम रेलवे (दक्षिण मुंबई में) चर्चगेट और (पड़ोस के पालघर में) दहानू स्टेशनों के बीच कुल 1,367 लोकल ट्रेन सेवाएं संचालित करता है. ठाकुर ने कहा कि पश्चिम रेलवे ने 13 डाउन और 12 अप सेवाओं सहित 25 उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को 12 डिब्बों से 15 डिब्बों वाली सेवा में बदल दिया है. इनमें से 18 सेवाएं ‘स्लो कॉरिडोर’ पर और 7 उपनगरीय ट्रेन नेटवर्क के ‘फास्ट कॉरिडोर’ पर संचालित की जाएंगी.
पश्चिम रेलवे ने रविवार को कहा, ’12 डिब्बों वाली ट्रेन सेवा को 15 डिब्बों वाली सेवा में बदलने से यात्रियों को बहुत फायदा होगा, क्योंकि इससे इन ट्रेन सेवाओं की वहन क्षमता में 25 प्रतिशत की वृद्धि होगी.’
‘स्लो कॉरिडोर’ पर 15 डिब्बों वाली ट्रेनों के संचालन के लिए, पश्चिम रेलवे ने अंधेरी और विरार के बीच 14 रेलवे स्टेशनों पर 27 प्लेटफार्मों का विस्तार किया है. उपनगरीय लोकल ट्रेनों में भीड़भाड़ कम करने के उद्देश्य से, पश्चिम रेलवे ने 2009 में मुंबई में 15 डिब्बों की पहली ट्रेन सेवा शुरू की थी.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement