Latest News

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के कई जिलों में आज (12 जुलाई, मंगलवार) जम कर बरसात का कहर टूटा है. मुंबई में भी आज सुबह से रुक-रुक कर बरसात हो रही है. मुंबई-गोवा महामार्ग बंद होने के कगार पर आ गया है. कई जिलों में आज बादल फटने जैसी बारिश हो रही है. नदियां लबालब भर गई हैं. रत्नागिरी जिले के लिए मौसम विभाग ने पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया था. रत्नागिरी जिले के राजापुर तालुके में कल से जोरदार बारिश शुरू है. इस वजह से पूरे शहर में पानी घुस आया है. शहर में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने से जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. अर्जुना नदी में पानी खतरे के निशान तक पहुंच रहा है. अगर पानी का स्तर और बढ़ा तो मुंबई-गोवा महामार्ग भारी वाहनों के लिए बंद किये जाने की सूचना दी गई है.

परभणी जिले की बात करें तो यहां बादल फटने जैसी बारिश हुई है. रेलवे स्टेशन की पटरियां पूरी तरह से पानी में डूब गई हैं. रास्ते पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं. कई दुकानों और घरों में पानी घुस गया है. जायकवाडी कालवा डैम ओवरफ्लो हो रहा है. फुटला और वांगी रोड पर झोपड़पट्टी मेें पानी भर गया है.  जिले में कल 232 मिलीमीटर बरसात हुई. परभणी जिले में सोमवार दोपहर दो बजे से बरसात शुरू हुई. यह मंगलवार में भी शुरू है. शहर के बीचों-बीच मौजूद दुकानों में घुटनों तक पानी भर गया है. पूरे शहर के रास्ते पानी में डूबने की वजह से यातायात ठप्प पड़ गया है. अनेक इलाकों में बिजली चली गई है. शहर के गुजरी बाजार, गांधीपार्क, क्रांति चौक, नारायण चॉल, अपना कॉर्नर, इकबाल नगर जैसे इलाकों में पानी पूरी तरह से भर गया है. दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश से जिले में स्थित पाथरी तालुके मुद्गल डैम पूरी तरह से भर गया और जिला प्रशासन ने किसी भी वक्त पानी छोड़ने की चेतावनी दे दी है.

हालांकि ग्रामीण भागों में किसानों को खरीफ की फसल के लिए बरसात का इंतजार था. किसान आसमान की ओर नजरें टिकाए बैठे हुए थे. बरसात होने के बाद ये किसान काम पर लग गए हैं. रत्नागिरी जिले में तेज बरसात से राजापुर शहर की अर्जुना और कोदवली नदी में बाढ़ आ गई है. शहर के मुख्य इलाके जवाहर चौक में तीन फुट तक पानी भर गया है. इस वजह से व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों से सामान सुरक्षित स्थानों पर लेकर जा रहे हैं. यहां भी सोमवार से ही बरसात शुरू है जो मंगलवार को भी जारी है.

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक राजापुर स्थित मुंबई-गोवा महामार्ग पर ब्रिटिशकालीन ब्रिज के पास स्थितियों का जायजा लेने स्थानीय प्रशासन के अधिकारी आए थे. इसके बाद यह जानकारी दी गई कि अर्जुना नदी में पानी का स्तर थोड़ा और बढ़ता है तो मुंबई-गोवा महामार्ग को भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा. इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक अत्यधिक बरसात की चेतावनी जारी की है और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है. इस बीच मौसम विभाग ने सिंधुदुर्ग जिले में भी रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. यहां भी रात भर बारिश हुई और अब भी जारी है. इससे कई इलाकों में पानी भर गया है और बिजली काट दी गई है. यहां भी नदियों का स्तर बढ़ गया है और अनेक इलाकों में सड़कों और घरों में पानी भर गया है.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement