अमीर बनने की थी ख्वाहिश, सब्जी की तरह सड़क पर बेचे AC, 5 गिरफ्तार
डोंबिवली, चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया, जिसके खुलासे के बाद पुलिस भी हैरान रह गई. यहां जल्दी अमीर बनने की ख्वाहिश में चोरों ने 78 AC चुराए. खास बात ये है कि चोरों ने सड़क किनारे खड़े होकर फेरीवालों की तरह आधे से ज्यादा AC बेच भी दिए. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, कल्याण शील रोड स्थित दावड़ी क्षेत्र में रीजेंसी अनंतम हाउसिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य चल रहा है. हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के प्रत्येक फ्लैट में तीन एयर कंडीशनर लगाने का काम चल रहा है. ऐसे में इमारत के हर फ्लोर पर बड़ी संख्या में एसी लगाए गए. सुपरवाइजर ने 21 अगस्त को देखा तो यहां से 78 AC गायब थे. इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. इस मामले में मनपाड़ा पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में पता चला कि यहां 20 अगस्त को विनोद महतो नाम का युवक आया था. विनोद यहां पहले काम करता था. लेकिन उसने बाद में नौकरी छोड़ दी थी. ऐसे में उसे यहां आने से किसी ने नहीं रोका. इसके बाद पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली.
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर रहमान खान और दीपक बंसोडे को गिरफ्तार किया. ये दोनों एक निजी कॉल सेंटर में ड्राइवर हैं. इसके बाद विनोद महतो, सलीम राशिद और आदिल कपूर को गिरफ्तार किया गया. सभी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 20 AC बरामद किए. इनकी कीमत 5.80 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस को आरोपियों के पास से 15 लाख रुपये कैश और दो अर्टिगा कारें भी मिली हैं. गिरफ्तार आरोपियों में से एक बिहार का रहने वाला है, जबकि एक उत्तर प्रदेश और बाकी मीरा रोड, कुर्ला, और मुंबई के रहने वाले हैं.