लड़की ने शादी से किया इंकार तो प्रेमी ने लड़की के भाई को कर लिया किडनैप,
मुंबई, एकतरफा प्रेमी को लड़की ने जब शादी के लिए मना कर दिया तो उसने लड़की के भाई को किडनैप कर लिया।
आरोपी
तलोजा एमआईडीसी में काम करता था उसे घर के पास रहने वाली लड़की से प्यार
हो गया था लेकिन उस लड़की को आरोपी से कोई लगाव नहीं था। आरोपी के बार बार
मनाने पर जब लड़की नहीं मानी तो वह शादी का प्रस्ताव लेकर सीधे उसके घर
पहुंच गया।
आरोपी के शादी के प्रस्ताव को लड़की की मां ने और लड़की ने
भी ठुकरा दिया। उसी वक्त आरोपी ने धमकी दी थी कि अगर उसके प्रस्ताव को
स्वीकार नहीं किया गया तो वह लड़की के छोटे भाई को किडनैप कर लेगा।
उसके
बाद भी लड़की शादी के लिए तैयार नहीं हुई तो उसने बच्चे को किडनैप कर लिया
और उसे भिवंडी ले गया । जिसके बाद बच्चे की बहन और माँ ने तलोजा पुलिस
स्टेशन में आकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने लड़की और उसकी माँ के बयान के
आधार पर आरोपी की खोज करनी शुरू की और सीसीटीवी कैमरों की मदद से पीछा कर
भिवंडी से गिरफ्तार कर लिया ।
बच्चे की उम्र 4 साल बताई जा रही है। यहां
पर पुलिस की काफी तारीफ हो रही है कि, बड़ी ही चालाकी से भिवंडी पुलिस ने
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 5 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार
कर लिया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने बच्चे को मारने के उद्देश्य
से ही किडनैप किया था। आरोपी का कहना है कि, वह ठुकराए जाने का बदला लेना
चाहता था।