प्रधानमंत्री की वेब सीरीज में करेंगी विद्या बालन काम
इन दिनों बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का दौर सा आ गया है। हाल ही में कंगना रनौत ने जयललिता की बायोपिक में काम करने का फैसला किया। लेकिन अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पहले इस फिल्म के लिए विद्या बालन को फाइनल किया गया था लेकिन इंदिरा गांधी पर बनने वाली वेबसीरीज में लीड रोल निभाने के चलते उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विद्या बालन अपने आप को इस रोल के फिट नहीं समझती। विद्या को लगता था कि किसी तरह से इस रोल के साथ न्याय नहीं कर पाएंगी।
इस दौरान ही विद्या बालन ने इंदिरा गांधी पर बनी एक वेबसीरीज में भी काम शुरु कर दिया था जिसे वे पिछले एक साल से करना चाहती थीं। विद्या ने कहा था कि इस वेबसीरीज के सीजन्स भी अभी तक फाइनल नहीं हो पाए हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार विद्या ने इस किताब के राइट्स खरीद लिए हैं और इसी के चलते उन्हें आगे किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।