भारतीय वायुसेना ने एक बार फिर साफ किया है कि 27 फरवरी को पाकिस्तानी विमानों के साथ हुई भिड़ंत में भारतीय मिग-21 ने पाकिस्तानी एफ-16 को मार गिराया था। दरअसल वायुसेना ने यह स्पष्टीकरण अमेरिका की एक पत्रिका ‘फॉरेन पॉलिसी’ द्वारा एक खबर प्रकाशित करने पर दिया है।
विज्ञापन
पत्रिका में लिखा था कि पाकिस्तान के पास मौजूद एफ-16 विमानों की अमेरिका ने गिनती की है। इसमें यह पता चला है कि उनमें से एक भी विमान कम नहीं है। पत्रिका की यह खबर भारत के इस दावे के उलट है कि उसके एक लड़ाकू विमान ने 27 फरवरी को हुई हवाई झड़प के दौरान पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया।

वायुसेना ने एक बयान में कहा, ‘नौशेरा सेक्टर में हवाई झड़प के दौरान भारतीय वायुसेना के मिग 21 बाइसन विमान ने एक एफ-16 को मार गिराया था।’ वायुसेना ने कहा कि इस बात के उसके पास सबूत हैं। पत्रिका ने यह दावा तब किया है जबकि भारत 28 फरवरी को एफ-16 द्वारा दागी गई एम्राम मिसाइल के टुकड़े भी अमेरिका के सामने रख चुका है।

गौरतलब है कि पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर बम गिराए थे। भारत की इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के लड़ाकू विमानों के बीच एक झड़प हुई थी जिसमें एक एफ-16 विमान को मार गिराया गया था।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement