Latest News

मुंबई :  महाराष्ट्र सरकार और राज्यपाल के बीच विभिन्न मुद्दों पर जारी गतिरोध के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा है कि राज भवन अब राजनीति का अड्डा बन गया है। गठबंधन सरकार में शामिल राकांपा नेता ने गुरुवार को आरोप लगाया कि राज्यपाल पद का इस्तेमाल केवल राजनीतिक कारणों से किया जा रहा है।
राज्यपाल बी एस कोश्यारी ने कुछ दिन पहले साकीनाका बलात्कार-हत्या मामले की पृष्ठभूमि में ठाकरे को पत्र लिखकर राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए कहा था। मुख्यमंत्री ने सोमवार को पलटवार करते हुए कहा था कि राज्यपाल को महिलाओं की सुरक्षा और उन पर बढ़ते हमलों के संबंध में चर्चा के लिए केन्द्र से संसद का सत्र बुलाने का अनुरोध करना चाहिए। राज्यपाल कोटे के तहत विधान परिषद में 12 सदस्यों के नामांकन में देरी को लेकर भी राज्य सरकार ने कोश्यारी पर निशाना साधा है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement