अंतर्कलह से जूझ रही है शिवसेना : फड़नवीस
मुंबई : शिवसेना के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामदास कदम की ऑडियो क्लिप वायरल पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष नेता देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि मुझे नहीं पता कि रामदास कदम का ऑडियो क्लिप सही है या गलत, लेकिन यह सही है कि शिवसेना में बड़ी दरार आ गई है। पिछले कई दिनों से बाढ़ प्रभावित दौरे पर निकले फड़नवीस नांदेड़ में मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही विपक्ष ने कहा कि कदम की ऑडियो क्लिप पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा कि वायरल ऑडियो क्लिप सही है या गलत, लेकिन शिवसेना के भीतर अंतर्कलह शुरू हो गया है। यह सही है। कदम पर कार्रवाई को लेकर विपक्ष नेता फड़नवीस कहा कि मैं उनकी पार्टी का नेता नहीं हूं। इसलिए उस संबंध में जो भी कार्रवाई करनी होगी, उनकी पार्टी के नेता करेंगे। फड़नवीस ने कहा कि वर्षों से संबंध होने के कारण शिवसेना के कई पदाधिकारी और नेता मुझसे मिलने आते हैं। उनके मन में क्या है वो बताते रहते हैं। इसलिए शिवसेना में दरार शुरू हो गई है।