Disha Patani का गॉरजस लुक चुरा लेगा आपका दिल
बीटाउन की हॉट ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी एक बार फिर अपने लेटेस्ट फोटोज से लोगों का दिल चुराती दिख रही हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर जो फोटोज शेयर किए हैं उन्हें यूजर्स से जमकर लाइक्स और तारीफों भरे कॉमेंट्स मिल रहे हैं। इन फोटोज को शेयर होने के कुछ घंटों में ही लाखों लाइक्स मिल चुके हैं। दिशा पाटनी के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए फोटोज में वह गोल्डन गाउन पहने दिख रही हैं। इस शोल्डरलेस गाउन में उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनके क्लोजअप शॉट्स भी हैं।
गोल्डन गाउन के साथ दिशा ने हेयरस्टाइल के लिए हाई पोनी को चुना और इसके साथ कान के लिए गोल्डन डैंगलर्स चुनें। उन्होंने मेकअप को लाइट रखते हुए अपनी आंखों को बोल्ड लुक दिया, जो उनकी खूबसूरत आइज को और हाइलाइट कर रहा था। फैन्स ने कॉमेंट करते हुए दिशा को 'खूबसूरत', 'गॉरजस' और 'हॉट' बताया। कुछ ने तो दिशा से उनकी खूबसूरती का राज भी पूछा 'दिशा आप हमेशा इतनी खूबसूरत कैसे लगती हैं।' वहीं एक यूजर ने ऐक्ट्रेस की क्लोजअप फोटो के लिए लिखा, 'यह आपकी सबसे सुंदर तस्वीरों में से एक है।'