Latest News

मुंबई, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने लोन देने के लिए डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है. इस नई सर्विस के जरिये नए और पुराने ग्राहक लोन ले सकेंगे. इस सिस्टम से पूरी तरह से बिना कागज के लोन देने का काम होगा. ग्राहक होम और कार लोन जैसी सुविधाएं आसानी से पा सकेंगे. सबसे बड़ी बात कि इसमें बैंक जाने या उसकी शर्तों को मानना जरूरी नहीं होता बल्कि ग्राहक अपने हिसाब से समय और जगह का चयन कर सकते हैं.
इस नए प्लेटफॉर्म पर जैसा ही कोई ग्राहक लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करता है, उसकी दी गई जानकारी को चेक करने के बाद तुरंत बाद लोन की मंजूरी दे दी जाती है. यह सारा काम ऑनलाइन और पेपरलेस होता है. पुणे स्थित अपने मुख्यालय से जारी एक बयान में बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कहा है लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने और उसे जारी करने के लिए किसी प्रकार के इंसानी हस्तक्षेप की जरूरत नहीं पड़ती. यह सारा काम मशीन से यानी कि इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के जरिये होता है.
ऑनलाइन लोन लेने के लिए ग्राहक को बैंक ऑफ महाराष्ट्र की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां कुछ जरूरी जानकारी पूछी जाएगी जिसे हाथोंहाथ भरना होगा. कुछ कागज ऑनलाइन ही जमा होंगे. इसी आधार पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑनलाइन वेबसाइट केवाईसी, सिबिल स्कोर और ग्राहक की वित्तीय स्थिति के बारे में लगा लेती है. यह काम कुछ मिनटों में हो जाता है. ये सभी काम पूरे होने और बैंक की तरफ से ऑनलाइन वेरिफिकेशन होते ही लोन मंजूर हो जाता है. फिर ग्राहक के खाते में झटपट लोन का पैसा ट्रांसफर हो जाता है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement