Latest News

मुंबई, सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स, एनसीबी जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। इसके जरिए केंद्र सरकार महाराष्ट्र समेत उन राज्यों में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रही है, जहां गैर-भाजपा सरकारें हैं। केंद्र सरकार पर यह गंभीर आरोप लगाते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने विश्वास जताया कि हालांकि इससे कुछ हासिल नहीं होगा। राज्य में महाविकास आघाड़ी सरकार अपने पांच साल का कार्यकाल तो पूरा करेगी ही और उसके बाद महाविकास आघाड़ी फिर से सत्ता में आएगी।
पिंपरी-चिंचवड़ में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शरद पवार ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैंने अपने ५४ साल के राजनीतिक जीवन में कई सरकारें देखी हैं। इसमें राज्य सरकार से जुड़े मुद्दों पर केंद्र सरकार का रवैया हमेशा से सहानुभूतिपूर्ण रहा है। लेकिन अब केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार विशेषकर गैर भाजपाई राज्य सरकारों को मुश्किलों में डाल रही है। इसके कई उदाहरण दिए जा सकते हैं। पवार ने बताया कि वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करके चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों को परेशान न होने दें। एक बार देश ने अस्थिर पंजाब की कीमत चुकाई है। यह कीमत इंदिरा गांधी की हत्या तक चुकाई गई।
शरद पवार ने कहा कि मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब लगातार दस दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतें ब़ढ़ीं, तब भाजपा ने हो-हल्ला मचाया था लेकिन आज चुप क्यों हैं? आम जनता को महंगाई की खाई में धकेला जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के करीबियों की कंपनियों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। इस बारे में पवार ने कहा कि अजीत पवार की तीन बहनों के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी पांच दिनों तक चली। इसके बाद मैंने वहां जाकर जानकारी ली। मुझे नहीं लगता कि इससे कुछ होगा। सवाल है कि एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति के घर में चार-पांच दिन ऐसे रहना कितना उचित है? वे कल मेरे घर आ सकते हैं और पूछताछ कर सकते हैं। लेकिन काम के बाद वहां रहना उचित नहीं है। इसमें मेहमानों का दोष नहीं बल्कि उन लोगों का है, जिन्होंने उन्हें आदेश दिया।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement