Latest News

मुंबई, राज्य में सोमवार को पहली लहर से लेकर अभी तक सबसे कम ८८९ कोरोना के मामले सामने आए, जबकि १२ मरीजों की मौत हो गई। वहीं १४ जिलों में शून्य मरीज मिले। १२ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या एक डिजिट पर रही। फिलहाल राज्य में सोमवार को १,५८६ मरीजों को छुट्टी दे दी गई। हालांकि अभी भी २३ हजार १८४ सक्रिय मामले हैं। इस तरह राज्य में रिकवरी रेट ९७.४७ पर पहुंच गया है। मतलब कोरोना कंट्रोल में आ गया है।
कोरोना महामारी को लेकर राज्य में सोमवार को राहत देनेवाली खबर सामने आई है। वह इसलिए क्योंकि राज्य में संक्रमित कोरोना मरीजों की संख्या एक हजार से भी कम हो गई। दूसरी तरफ कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब थम गई है। साथ ही कोरोना से ठीक होनेवालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यह निश्चित रूप से राज्य के लिए राहत की बात है। राज्य में अब तक कुल ६४ लाख ३७ हजार २५ मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। नतीजतन राज्य में रिकवरी रेट ९७.४७ फीसदी पर पहुंच गया है। हालांकि अब तक कोरोना से कुल ६६ लाख तीन हजार ८५० लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही एक लाख ४० हजार २८ मरीजों की मौत हुई है। वर्तमान में राज्य में मृत्यु दर २.१२ प्रतिशत है। अब तक ६ करोड़ १९ लाख ७८ हजार १५५ स्वैब के नमूनों में से ६६ लाख तीन हजार ८५० (१०.६६ प्रतिशत) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में राज्य में एक लाख ८३ हजार ९२ व्यक्तियों को होम क्वॉरंटीन में तथा ९५७ व्यक्ति संस्थागत क्वॉरंटीन में हैं।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement