प्याज की कीमतों में ५ से २० रुपए की हुई कमी
मुंबई, प्याज के भाव में एक बार फिर गिरावट शुरू हो गई है। एपीएमसी थोक मंडी में चार दिनों के भीतर १५ से २० रुपए प्रति किलो की कमी आई है। थोक में पहले ४०-४५ रुपए किलो बेचा जानेवाला प्याज अब ३० से ३५ रुपए बिक रहा है। थोक कारोबारियों के मुताबिक मांग में सुस्ती के चलते आगे दाम में और गिरावट आ सकती है। प्याज की कीमतों में कमी से लोगों ने राहत की सांस ली है।
पिछले कुछ दिनों से प्याज के दाम थोक में ४० से ४५ रुपए प्रति किलो पहुंच गया था, जिसके कारण फुटकर बाजार में प्याज ६० से ७० रुपए किलो तक बिक रहा था। प्याज के दाम बढ़ने की वजह बारिश को बताया गया। दरअसल बारिश की वजह से नासिक में प्याज को बहुत नुकसान पहुंचा था। वहां से जो माल आ रहा था, उसमें एक हिस्सा सड़ा निकल रहा था, इस वजह से कीमत बढ़ गई थी। इसके साथ ही आवक भी कम हो गई थी।
प्याज की कीमतों में तेजी का असर थोक बाजार में दिखाई दिया और बीते सप्ताह ४० से ४५ रुपए किलो तक प्याज बिका। थोक कारोबारी भाऊसाहेब जगताप ने बताया कि नासिक से आनेवाले प्याज के दाम में कमी आई है। पहले जहां ७० से ८० गाड़ी प्याज आवक हो रही थी, वहीं सोमवार को १०७ गाड़ियां प्याज की आई। आगे भी आवक बढ़ी तो प्याज की कीमतों में और गिरावट होना तय है।