महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री राज के पुरोहित के घर की थी चोरी, शौक मौज के लिए करते वारदात, 4 बदमाश गिरफ्तार
सिरोही, जिले के कालंद्री थाना क्षेत्र के फूँगणी गांव में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री राज के पुरोहित के यहां 9 दिन पूर्व हुई चोरी की वारदात में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने बताया कि वे शौक के लिए करते थे चोरी। एक नहीं दो अन्य स्थानों पर भी थी चोरी। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर इस मामले की जांच कर रहे रेवदर डीएसपी के निकट सुपरविजन में कालंद्री थानाधिकारी सरिता के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इस टीम को मुखबिर तथा तकनीकी सहायता के आधार पर पता चला कि चोरी की वारदात के बाद कुछ मोबाइल धारक क्षेत्र से फरार हैं तथा उनकी पूर्व में लोकेशन फूँगणी गांव के आसपास मिली थी। लेकिन अचानक उनकी लोकेशन राजकोट क्षेत्र में नजर आने लगी। इस पर पुलिस की एक टीम राजकोट रवाना हुई। वहां पर क्राइम ब्रांच टीम से संपर्क कर उनकी मदद ली गई। क्राइम ब्रांच राजकोट की मदद से पुलिस ने इस चोरी की वारदात के मुख्य आरोपी जावाल निवासी अरविंद सिंह पुत्र मोहब्बत सिंह, बोल तेरा निवासी विक्रम सिंह पुत्र मुरार दान चारण कुदरती आप करने में कामयाबी मिली।
इनसे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि इनके अभियुक्त जावाल निवासी कमलेश पुत्र मूलाराम माली और पानी भी निवासी महेंद्र पुत्र बड़ा राम भील भी साथ में थे, इन चारों को अलग-अलग लाकर पूछताछ के बाद इन चारों नहीं चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया, पुलिस इन आरोपियों के कब्जे से चोरी के माल की बरामदगी का सरगर्मी से प्रयास कर रही है,
डीएसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि ये आरोपी गुजरात व महाराष्ट्र में अलग-अलग जगह पर पहले काम किया करते थे इनमें से विक्रम और कमलेश मुंबई में रहते हुए कपड़ों की दुकान पर काम करते थे, चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए विक्रम सिंह कमलेश और अरविंद सिंह गुजरात के सूरत शहर में मिलकर सिरोही पहुंचे तथा यहां किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई इस दौरान उन्हें बड़े मकानों में राज के पुरोहित का मकान नजर आया जिसमें उन्हें उम्मीद थी कि काफी माल हाथ लगेगा। उन्होंने इस मकान की चारों तरफ से रखी करी तथा योजना बनाते हुए चोरी की वारदात को एक-एक कर अंजाम देने लगे, पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि राज के पुरोहित के मकान के अलावा उन्होंने देलदर व पाडीव गांव में भी चोरियों की वारदात को अंजाम दिया।
3 दिन 3 रात दौड़ती रही पुलिस इन आरोपियों के पीछे अंत में राजकोट में पकड़ा चोरी की वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की टीम इन आरोपियों के पीछे पीछे घूमती रही इस दौरान इस टीम ने 3 दिन और 3 रात बिना आराम किए रात दिन आरोपियों की धरपकड़ में बिता दिए। यह आरोपी थोड़ी देर के लिए मोबाइल को ऑन करते तथा बाद में मोबाइल स्विच ऑफ कर देते हैं।
समीर वानखेड़े ने प्राइवेट आर्मी बना रखी थी जो लोगों के घरों में जाकर डराकर, बोगस मुकदमो में फंसाकर उनसे उगाही करते थे और छापा मारा करते थे - नवाब मलिक
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक ने एक बार फिर मुंबई एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर निशाना साधा है. उन्होने आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े के करीबी कुछ लोग निर्दोष व्यक्तियों को फर्जी मामलों में फंसा रहे हैं.