सुविधाओं में कमी नहीं आने देंगे -मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
मुंबई, पालकी राजमार्ग के निर्माण में शामिल राज्य सरकार इस महामार्ग पर वारकरियों के लिए आवश्यक सुविधाओं का निर्माण करने में कोई कमी नहीं आने देगी, ऐसा आश्वासन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिया। इसी तरह वाखरी में वारकरियों द्वारा एक भव्य समारोह आयोजित किया जाता है। ऐसे में वाखरी से पंढरपुर को इस महामार्ग से जोड़ने का केंद्र सरकार द्वारा लिया गया निर्णय बेहद अहम है, ऐसा भी मुख्यमंत्री ने कहा।
पालकी राजमार्ग और महाराष्ट्र से गुजरनेवाली सड़कों के निर्माण में महाराष्ट्र सरकार हर कदम पर केंद्र के साथ है, ऐसा बोलते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि पंढरपुर यानी भक्ति मार्ग की ओर जानेवाली सड़कें अच्छी होनी चाहिए। यह काम जल्द पूरा करने में विठू माऊली का आशीर्वाद भी रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन काल से वारकरी संप्रदाय ने अत्यंत प्रतिकूल परिस्थितियों में भी वारी की परंपरा को बनाए रखा। ऐसे वारकरियों के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने में राज्य सरकार की भी अगुवाई होगी, ऐसा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस दौरान स्पष्ट किया।