मुंबई : राज्य के स्कूलोेंं में दो घंटे के लिए फिजिकल तौर पर सौ फीसदी छात्रों की उपस्थिति
मुंबई : नेशनल अचीवमेंट सर्वे के तहत पूरे देश में तीसरी और पांचवीं तक के छात्रों की परीक्षा गुरुवार को ली जा रही है। इसी क्रम में मुंबई समेत राज्य के स्कूलोेंं में दो घंटे के लिए फिजिकल तौर पर सौ फीसदी छात्रों की उपस्थिति रहेगी। इतना ही नहीं सर्वे को सही तरीके से पूरा करने के लिए निजी और मुंबई मनपा के १४० सहित कुल १९२ स्कूलों में करीब दो हजार अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षकों को काम पर लगाया गया है। इस दौरान कोविड-१९ प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। केंद्रीय स्तर पर गुरुवार १२ नवंबर को देशभर में एक साथ नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण किया जा रहा है। इस सर्वे के लिए राज्य के स्कूलों की दिवाली की छुट्टी में अचानक बदलाव किया गया।
मनपा के शिक्षाधिकारी राजू तड़वी ने कहा कि राष्ट्रीय नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण के लिए केंद्र सरकार द्वारा राज्य के स्कूलोेंं का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि चयनित स्कूलों में गुरुवार को प्रधानाध्यापकों, छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति बनाए रखना अनिवार्य होगा।
मनपा के शिक्षाधिकारी राजू तड़वी ने कहा कि पहली से सातवीं तक की कक्षाओं को शुरू करने के लिए किसी तरह के दिशा-निर्देश नहीं प्राप्त हुए हैं। ऐसे में जब तक आदेश नहीं मिलता तब तक पहले की तरह ऑनलाइन तरीके से ही सातवीं तक की कक्षाएं संचालित की जाती रहेंगी।