उरण : पति का अपहरण, महिला समेत आठ गिरफ्तार
उरण : पति के अनैतिक संबंध होने के शक के कारण एक महिला अपराधी बन गई। उस पर अपने ही पति के अपहरण का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने महिला समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पति को सकुशल बचा लिया है। बता दें कि नई मुंबई, परिमंडल- २ के पुलिस उपायुक्त शिवराज पाटील ने बताया कि पीड़ित पति का पत्नी से घरेलू हिंसा और प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। पत्नी ने तमिलनाडु के कोर्ट में तलाक का मुकदमा दायर किया था। मामला अभी भी कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में नया मोड़ तब आया जब पत्नी को शक हुआ कि उसका पति किसी दूसरी महिला के साथ रहता है, इसलिए उसने अपने पति का अपहरण करवा लिया, जिसके तीन दिन पहले पीड़ित व्यक्ति की पत्नी ने अपने पति के ऑफिस में दो महिलाओं को प्रॉपर्टी डीलर बनाकर भेजा था। महिलाएं उसे घर दिखाने के बहाने उल्वे लेकर आर्इं, जहां उसकी पत्नी ने पांच लोगों के साथ मिलकर उसे दूसरी गाड़ी में बिठाया और उसे गोवा ले गए। इसकी सूचना पीड़ित के साथी ने पुलिस को दी, जिसके बाद न्हावा-शेवा पुलिस ने आरोपियों को गोवा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसे शक था कि पति दूसरी पत्नी के साथ अय्यासी कर रहा है और उसे प्रॉपर्टी का हिस्सा नहीं देगा इसलिए अपने पति का अपहरण करवा दिया।