बालासाहेब ठाकरे को मानवंदना देने के लिए आज शिवतीर्थ पर जनसागर
मुंबई, हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे को मानवंदना देने के लिए आज शिवतीर्थ पर जनसागर उमड़ेगा। `गर्व से कहो हम हिंदू हैं’ का नारा देकर अखंड हिंदुस्थान की अलख जगानेवाले हिंदूतेज के सामने मत्था टेकने न केवल मुंबई और महाराष्ट्र बल्कि पूरे हिंदुस्थान से बड़ी संख्या में लोग दादर के शिवतीर्थ पर पहुंचेंगे।
हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने भूमिपुत्रों में स्वाभिमान की ज्योति जलाई। हिंदुस्थान में हिंदुत्व की अलख जगाकर हिंदुओं में नई चेतना का संचार किया। देव, देश और धर्म के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर जनकल्याण में जीवन झोंक देनेवाली नई पीढ़ी का निर्माण किया। शिवसेनाप्रमुख अर्थात साक्षात सहस्त्ररश्मि शिवतेज, हिंदुत्व का धधकता अग्निकुंड। भूमिपुत्रों में उन्होंने न केवल स्वाभिमान जगाया बल्कि उनके रग-रग में पहुंचाया। साहेब के विचारों ने मराठी माणुस और हिंदुओं की भुजाओं को ताकत दी। शिवसेनाप्रमुख का १७ नवंबर महानिर्वाण दिवस है। अपने लाडले साहेब को मानवंदना देने के लिए महाराष्ट्र सहित देश के कोने-कोने से हिंदू, शिवसेना और शिवसेनाप्रेमियों का जनसागर आज शिवतीर्थ पर उमड़ेगा। १७ नवंबर २०१२ को शिवसेनाप्रमुख का तेज अनंत में विलीन हो गया। लेकिन आज भी शिवसेनाप्रमुख का ज्वलंत विचार प्रेरणा और स्फूर्ति दे रहा है। वर्तमान में इतिहास रचने की ताकत और निडर होकर जीने की सीख दे रहा है। ऐसे प्रेरणादायी, समर्थवादी, हिंदूतेज के सामने नतमस्तक होने के लिए सारा हिंदुस्थान आज शिवतीर्थ पर नजर आएगा।
वर्ष २०१२ के बाद से हर साल १७ नवंबर को शिवसेनाप्रमुख के स्मृतिस्थल पर मत्था टेकने भारी संख्या में लोग आते हैं। पिछले साल कोरोना संकट के कारण बालासाहेब ठाकरे को आदरांजलि अर्पित करना सभी के लिए संभव नहीं हो सका। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के कुछ नेताओं और पदाधिकारियों की उपस्थिति में शिवतीर्थ पर शिवसेनाप्रमुख के स्मृति स्थल पर आदरांजलि अर्पित की थी। उद्धव ठाकरे के आह्वान पर कोविड-१९ का पालन करते हुए देशभर के शिवसेना शाखाओं में शिवसेनाप्रमुख को श्रद्धांजलि अर्पित की गई थी। इस बार प्रतिबंधों में ढील दी गई है, इसलिए शिवतीर्थ पर साहेब के स्मृति स्थल पर शिवसैनिक, शिवसेनाप्रेमी और जनता पुष्पांजलि अर्पित कर सकती है। हालांकि कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करने का आह्वान सभी से किया गया है।