नाले में फेंके गए नवजात शिशु की बिल्लियों ने बचाई जान
मुंबई के घाटकोपर पंतनगर इलाके में नवजात बच्चे को बचाने की अनोखी घटना सामने आई है। यहां के पंतनगर इलाके में एक नवजात नाले में बह रहा था, जिसे पहले बिल्लियों ने देखा और अपनी आवाज से आसपास के लोगों को अलर्ट किया। मुंबई पुलिस ने इस घटना को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि नवजात कपड़े में लिपटा था। उसे देखकर बिल्लियों ने आवाजें निकालनी शुरू कर दींं। इसके बाद लोगों का ध्यान नवजात की ओर गया। लोगों ने उसे देखते ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस की निर्भया स्क्वाड को तुरंत मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम ने बच्चे को नाले से बाहर निकाला और उसे राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया. वहां उसका इलाज किया जा रहा है। हालांकि अब नवजात खतरे से बाहर है और ठीक हो रहा है।
पुलिस ने ट्वीट में नवजात की फोटो भी साझा की है। अभी तक बच्चे के मां-बाप या उन लोगों की पहचान नहीं हो पाई है, जिन्होंने उसे नाले में छोड़ा था। इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है।