Latest News

मुंबई, कल्याण-शील रोड स्थित पलावा सिटी परिसर के निवासी अब राहत की सांस लेंगे। उनके लिए जो बंदर पिछले कुछ दिनों से सिरदर्द बन गया था। वह लोगों के घरों में घुसकर उत्पात मचाता था। लोग बंदर की वजह से खौफजदा थे लेकिन अब राहत की खबर ये आई है कि वन विभाग की टीम ने कथित बदमाश बंदर को पिंजरे में कैद कर लिया है।
बता दें कि पलावा सिटी परिसर में कुछ दिन पहले जब बंदर पहली बार नजर आया था तब लोग उसे उत्सुकता और श्रद्धा की वजह से खाने के लिए फल, रोटी आदि देते थे। जिसकी वजह से बंदर उसी बस्ती में बस गया। लेकिन लोगों को अपनी गलती का एहसास तब हुआ जब बंदर उत्पात मचाने लगा। बंदर लोगों पर हमला करने लगा। घरों में घुसकर सामान तोड़ने लगा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने टोल प्रâी नंबर पर वन विभाग को उत्पाती बंदर की सूचना दी थी। बुधवार को बंदर के एक घर में घुसने की सूचना वन विभाग की सहयोगी वॉर संस्था के सदस्यों को मिली, जिसके बाद संस्था के लोगों ने बंदर को जाल में फंसाकर पिंजरे में वैâद कर लिया। वन विभाग की जांच में बंदर जख्मी पाया गया। फिलहाल वन विभाग की टीम ने बंदर को इलाज के लिए पशुओं के अस्पताल भेज दिया है, ऐसी जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी रघुनाथ चन्ने ने पत्रकारों की दी।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement