अफजल बताकर मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी देने वाले वैष्णणु को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंबई, 16 अगस्त (हि. स.)। मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाले विष्णु भौमिक (57) को मंगलवार को मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 20 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।मुंबई पुलिस ने विष्णु भौमिक को दहिसर स्थित एमएचबी कालोनी से सोमवार को गिरफ्तार किया था। आरोपित ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भरा फोन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में स्थित लैंड लाइन फोन पर सोमवार को सुबह करीब 10.30 बजे किया था। इस तरह की शिकायत रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. तरंग ज्ञानचंदानी ने डबी. मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि धमकी के आठ फोन आए थे । फोन पर आरोपित ने खुद को अफजल बताकर धमकी दे रहा था। इस धमकी के बाद मुकेश अंबानी के आवास एंटिलिया बंगले के आस पास पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मामले की गहन छानबीन मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस कर रही है।