Latest News

   मामला इतना बढ़ गया है कि अब मुंबई पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। फांसी के बाद याकूब मेमन को मरीन लाइन्स रेलवे स्टेशन के पास एक कब्रिस्तान में दफनाया गया था। अब कब्र के कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैर रही है। समें दावा किया जा रहा है कि याकूब मेमन की कब्र को मार्बल और लाइट्स से सजाया गया है। तस्वीर आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में तहलका मच गया है। बीजेपी और शिवसेना आमने सामने आ गई है।भाजपा नेता ट्वीट किया, उधव ठाकरे मुख्यमंत्री थे। उस काल में मुंबई में पाकिस्तान के इशारे पर 1993 में बंब कांड करने वाला खूंखार आतंनवादी याकूब मेमन की कबर मझार में तब्दील हो गई। यही है इनका मुंबई से प्यार, यही इनकी देश भक्ती? उधव ठाकरे समेत शरद पवार तथा राहुल गांधी माफी मांगे न्होंने ट्वीट के जरिए कब्र की दो फोटो भी शेयर की हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है। पहले मजार किस तरह की दिखती थी, लेकिन अब कैसी नजर आ रही है। विवाद बढ़ने के बाद मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।महाराष्ट्र में बीजेपी ने उद्वव ठाकरे को घेरा हुआ है। बीजेपी के नेताओं का कहना है कि याकूब मेमन की कब्र उद्धव ठाकरे की सरकार में बनाई गई। उधर शिवसेना विधायक और प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने इन आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीति है कि आतंकियों के शवों को उनके परिजनों को न सौंपा जाए। इसके बावजूद देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री रहते याकूब के शव को उसके परिवार को क्यों सौंपा गया?

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement