Latest News

    राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) ने नवी मुंबई के नजदीक से भारी मात्रा में ड्रग पकड़ा है। इसमें 198 किलोग्राम क्रिस्टल मेथमफेटामाइन और नौ किलोग्राम कोकेन शामिल है। पुलिस का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग की कीमत करीब 1,476 करोड़ रुपये है। इस ड्रग को विदेशी संतरों की आड़ में ट्रक में तस्करी कर ले जाया जा रहा था।अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रक को वाशी से पकड़ा गया। जब ट्रक को जांच के लिए रोका गया तो बताया गया कि ट्रक में दक्षिण अफ्रीका से आए वैलेंशिया संतरे भरे हैं। लेकिन जब टीम ने ट्रक के कंटेनरों को खोला गया तो उनमें ड्रग भरा था। उन्होंने कहा कि ट्रक वाशी में प्रभु हीरा आइस एंड कोल्ड स्टोरेज से निकला था। तस्करों को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ हो रही है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement