Latest News

मुंबई :  अंबरनाथ में चलती निजी वैन से गिरकर 3.5 से 5 साल की उम्र के दो नर्सरी छात्र घायल हो गए। यह घटना सुबह करीब 11:00 बजे कल्याण-बदलापुर रोड पर अंबरनाथ पश्चिम में ओमय्या टाइल्स की दुकान के पास हुई। पुलिस के अनुसार, यह घटना एक ड्राइवर की है जो नियमित रूप से नर्सरी के बच्चों को स्कूल लाता-ले जाता था। 

ड्राइवर की पहचान अंबरनाथ पश्चिम निवासी सोलमन त्रिमति सकप्पा (30) के रूप में हुई है। अंबरनाथ पश्चिम निवासी दो केयरटेकर, उषा बालिद (41) और कविता सुनील जाधव (31) को लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। बताया जाता है कि वैन का पिछला दरवाजा गलती से खुल गया था, जिससे अंबरनाथ पश्चिम के एक प्रमुख स्कूल के दो बच्चे सड़क पर गिर गए। ड्राइवर ने घटना से अनजान होकर गाड़ी चलाना जारी रखा।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement