प्रेग्नेंट एमी जैक्सन की लंदन में सगाई, मंगेतर संग डांस वीडियो Viral
एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायिटू से जनवरी में सीक्रेट सगाई की थी. अब एक्ट्रेस ने दोस्तों और परिवारवालों की मौजूदगी में ऑफिशियल सगाई कर ली है. लंदन में हुई एंगेजमेंट पार्टी की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. लंदन में कपल ने ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया.
एक वायरल वीडियो में एमी जैक्सन अपने मंगेतर जॉर्ज पानायिटू संग डांस करते नजर आ रही हैं. एमी जैक्सन की खुशी देखते ही बनती है. ब्लैंक एंड व्हाइट कलर के लॉन्ग गाउन में एमी जैक्सन स्टनिंग लग रही हैं. उनका बेबी बंप नजर आ रहा है. एमी ने अपने परिवारवालों और दोस्तों संग जमकर तस्वीरें खिंचवाईं. एमी ने 31 मार्च को अपनी प्रेग्नेंसी को ऑफिशियल किया था. हैलो मैगजीन को दिए इंटरव्यू में एमी ने बताया था कि उनकी प्रेग्नेंसी अनप्लांड थी, लेकिन वे इस नई जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस ने कहा था- ''हम उस स्टेज पर हैं जहां हम तैयार हैं. मुझे नहीं लगता कि आप सब कुछ परफेक्टली प्लान कर सकते हो. लेकिन हम अच्छे स्पेस में हैं. हम साथ में खुश हैं, हमारा खूबसूरत घर हैं. हम मम्मी-पापा बनने के लिए एक्साइटेड हैं.''
खबर है कि एमी जैक्सन 2020 में मंगेतर संग शादी करेंगी. उन्होंने बच्चा पैदा हो जाने के बाद शादी करने का फैसला लिया है. दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं. एमी की शादी ग्रीस में हो सकती है. एमी इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. पिछले दिनों एमी ने फैशन शो में शिकरत की थी. जहां वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करते दिखी थीं.