Latest News

  • मुंबई : मुंबई में एक डॉक्टर को 21 साल की एक मॉडल के साथ रेप करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया जब महिला एक टीवी सीरियल के लिए काम कर रही थी, तभी उनकी मुलाकात हुई थी. वे दोनों साथ रह रहे थे. सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्र बडगुजर ने बताया कि, 'हमने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.' आरोपी एक दवा कंपनी में काम करता है.
    इससे पहले मुंबई से एक और मामला सामने आया था, जिसमें अभिनेता करण ओबरॉय को उपनगर ओशिवरा में एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार और ब्लैकमेलिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि महिला ने हाल ही में पुलिस में शिकायत दी थी कि ओबरॉय ने उसे विवाह का झांसा देकर, उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके 2016 से ओबरॉय के साथ संबंध थे. हालांकि मुंबई कोर्ट ने करण को 9 मई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया.
    साथ ही अधिकारी ने बताया था कि उसने महिला के कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए और क्लिप सार्वजनिक करने की धमकी देकर उससे धन भी ऐंठा. शिकायत के आधार पर ओबेरॉय को रविवार को गिरफ्तार करके उसपर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और 384 (धन ऐंठना) के तहत मामला दर्ज कर लिया. ओशिवरा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेश पासलवाड ने यह जानकारी दी. ओबेरॉय कुछ लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों ‘‘जस्सी जैसी कोई नहीं'' और ‘‘इन्साइड एज'' में काम कर चुके हैं. वह कार, बाइक और रेडिमेंट गार्मेंट्स से जुड़े विज्ञापनों में कार्य कर चुके हैं.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement