देश का पहला Apple रिटेल स्टोर
मुंबई । अमेरिकी कंपनी एप्पल भारत के मुंबई शहर में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने जा रहा है। कंपनी ने अपने रिटेल स्टोर के लिए लोकेशन की एक लिस्ट तैयार की है। एप्पल ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकी तेजी से बढ़ रहे स्मार्टफोन मार्केट में वह अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा सके। मुंबई में रिटेल स्टोर खोलने के लिए एप्पल कुछ हफ्तों में अपना अंतिम निर्णय लेने की योजना बना रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्पॉट की तुलना न्यूयॉर्क के आइकॉनिक फिफ्थ एवेन्यू, लंदन के रीजेंट स्ट्रीट स्टोर और पेरिस के चैंप्स एलिसीस के साथ तुलना की जाएगी। अभी तक भारत में एप्पल को रिटेल स्टोर खोलने की अनुमति नहीं मिली थी क्योंकि वह देश में आइफोन की मैन्युफैक्चरिंग नहीं करता था। हाल ही में कंपनी ने देश के दो स्थानों पर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की है लिहाजा अब वह रिटेल स्टोर खोल सकता है। इस सिलसिले में एप्पल भारत सरकार से बातचीत कर रही है।
एप्पल को अपने कीमती उत्पादों को लेकर भारत में काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। क्योंकि यहां लोग शाओमी और वीवो जैसे सस्ते एंड्रायड स्मार्टफोन के विकल्प को चुन रहे है।आपको बता दें कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग से कंपनी को अमेरिका से भारत आयात किए जाने वाले फोन्स पर दिया जाने वाला 20 फीसदी शुल्क नहीं देना पड़ेगा। कंपनी की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट में एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा 'उनके लिए भारत एक महत्वपूर्ण देश है। यह एक चुनौतीपूर्ण बाजार हैं जिससे हम बहुत कुछ सीख रहे हैं। ' इसके अलावा, अनुसंधान फर्म कैनालिस ने अनुमान लगाया कि भारत के लिए एप्पल की शिपमेंट 2019 की पहली तिमाही में 75 प्रतिशत से अधिक गिर गई है।
एप्पल ने की iPhone XR पर डिस्काउंट की घोषणा
एप्पल ने अपने कुछ समय पहले लॉन्च हुए आईफोन एक्स आर को कम कीमत पर बेचने का फैसला किया था। 5 अप्रैल 2019 से एप्पल ने अपने iPhone XR को सिर्फ 59,900 रुपए में बेचने का ऐलान किया था। आपको बदा दें कि इस फोन की असल कीमत 76,900 रुपए है। कंपनी अपने इस फोन पर 22 फीसदी यानी 17 हजार रुपए तक डिस्काउंट दे रही है। वहीं यदि आप एचडीएफसी के ग्राहक हैं और डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे ग्राहकों को 10 फीसदी की एक्स्ट्रा कैशबैक मिलेगा। अगर आप इस फोन का 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला फोन खरीदते हैं तो भी आपको इस ऑफर का लाभ मिलेगा। 128 GB वाले वेरिएंट की कीमत 64,900 रुपये होगी, जबकि आईफोन एक्सआर के 256 GB वेरिएंट वाला फोन सिर्फ 74,900 रुपये में मिलेगा, जिसकी असल कीमत 81,900 रुपये और 91,900 रुपये हैं।