Latest News

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल सामने आ चुका है और सभी में एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बनती हुई नजर आ रही है। अलग-अलग चैनलों द्वारा जो एग्जिट पोल किया गया है उनमें भाजपा को 2014 की तरह फायदा होता हुआ नजर आ रहा है। एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार भाजपा को सबसे अच्छी सफलता पश्चिम बंगाल से मिल सकती है, दूसरे शब्दों में कहें तो बंगाल इस बार भाजपा के लिए 2014 वाला यूपी साबित हो सकता है। 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को यूपी से 72 सीटें मिली थी। अगर 23 मई को एग्जिट पोल सही साबित होते हैं तो यह टीएमसी के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं।

जानिए बंगाल को लेकर क्या कहता है विभिन्न टीवी चैनलों का सर्वे

टाइम्स नाउ वीएमआर के सर्वे के मुताबिक पश्चिम बंगाल में भाजपा को 42 सीटों में से 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है जबकि टीएमसी के खाते में 28, कांग्रेस को दो सीटें तथा लेफ्ट को एक सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। 2014 से इसकी तुलना करें तो भाजपा को 9 सीटों का फायदा हो रहा है। पिछली बार भाजपा को यहां महज 2 सीटें ही मिली थीं।

आजतक और एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक बंगाल से भाजपा को बंपर सफलता मिल सकती है। पोल के मुताबिक बंगाल में बीजेपी को 19-23 तथा टीएमसी को 19-22 सीट मिल सकती हैं। इसके अलावा एक सीट कांग्रेस को जा सकती है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement