Latest News

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपनी मेजबानी में ३० मई से शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए मंगलवार को १५ सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी.
इंग्लैंड ने क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए हरफनमौला खिलाड़ी जोप्रâा आर्चर और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया है. इसके अलावा जेम्स विंस को भी टीम में जगह दी गई है. बारबाडोस में जन्मे आर्चर ने मार्च में ही इंग्लैंड के लिए खेलने की पात्रता हासिल की है और अब तक तीन वनडे मैच ही खेले हैं.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और ४६ वनडे खेल चुके डेविड विली को टीम में जगह नहीं मिल सकी है. उनके अलावा ईयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम में बैकअप स्पिनर और बल्लेबाज जो डेनली भी टीम से बाहर हैं. दोनों को प्रारंभिक टीम में रखा गया था .

२९ साल के डॉसन को काउंटी क्रिकेट में हैम्पशायर के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का परिणाम मिला है. जिसकी बदौलत उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में चुना गया है. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में १८ विकेट निकाले थे.

इन तीनों खिलाड़ियों को जो डेनली, डेविड विली और एलेक्स हेल्स पर प्राथमिकता देते हुए टीम में शामिल किया गया है. हालांकि हेल्स को पहले ही प्रतिबंधित दवा मामले के चलते सभी फॉर्मेट की टीमों से बैन कर दिया गया था.

इंग्लैंड ने राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने की पात्रता हासिल करने की समयावधि सात साल से घटाकर तीन साल कर दी थी. माना जा रहा है कि आर्चर के लिए टीम में जगह बनाने के मकसद से ही ऐसा किया गया .

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement