बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन लंबे समय से रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप में हैं. बीते कुछ दिनों से सुष्मिता और उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल की ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं. लेकिन हाल ही में सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रोहमन ने अपनी लेडी लव सुष्मिता के लिए एक प्यारा सा पोस्ट करके ब्रेकअप की खबरों को गलत साबित किया. इन सब के बीच अब सुष्मिता ने बॉयफ्रेंड रोहमन संग एक फोटो शेयर की है.

सुष्मिता की ये नई फोटो इन दोनों के अभी भी रिलेशनशिप में होने की खबरों को पूरी तरह से नकारती हुई नजर आ रही है. इस फोटो में सुष्मिता जिम में अपने बॉयफ्रेंड के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं, सुष्मिता ने रोहमन संग तस्वीर शेयर करते हुए रोहमन के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया है. सुष्मिता ने अपने फोटो को कैप्शन दिया, 'He’s lean...she’s mean I love you @rohmanshawl #backtobasics #gym #home #dubai #wegotthis I love you guys!!!'

दरअसल, पिछले दिनों रोहमन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरीज शेयर की थीं, जिससे उनके ब्रेकअप की अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि बाद में रोहमन ने दूसरी स्टोरी पोस्ट करके बताया था कि उनके बीच कोई ब्रेकअप नहीं हुआ है. उनके ब्रेकअप से जुड़ी सभी बातें महज अफवाह हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले सुष्मिता और रोहमन को राजीव सेन और चारू असोपा की शादी में एक साथ देखा गया था. सुष्मिता और रोहमन ने संगीत सेरेमनी में एक साथ फरफॉर्म भी किया था. शादी की सभी तस्वीरों में सुष्मिता और रोहमन के बीच खास बॉन्ड दिखाई दिया था.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement