जूही चावला बॉलीवुड इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा हैं. लेकिन इस इंडस्ट्री से उनकी फैमिली हमेशा दूर रहती है. यही वजह है कि जहां दूसरे स्टार किड्स की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर छाई रहती हैं वहीं जूही चावला के बच्चों को कम लोग ही पहचानते हैं.

जूही चावला ने हाल ही में अपनी बेटी जाह्नवी की तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में जाह्नवी स्कूल क्लासरूम में बैठी नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने तस्वीर के साथ ल‍िखा, "जाह्नवी अपने स्कूल फेयरवेल में, एक ही मोमेंट में खुश और दुखी भी." रिपोर्ट्स की मानें तो जूही चावला की बेटी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करती हैं. जूही चावला की बेटी की तस्वीर देखकर सोशल मीड‍िया पर र‍िस्पांस आना शुरू हो गया है. कई फैंस ने कहा कि जूही की तरह ही उनकी बेटी की भी स्माइल है. वैसे कई बच्चों के बीच बैठी जाह्नवी को पहचानना आसान नहीं है. यही वजह है कि कई यूजर्स ने जूही चावला से सवाल किया है कि आपकी बेटी इनमें से कौन है?

जूही चावला के दोनों बच्चे बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन लाइम लाइट से दूर रहते हैं. सोशल मीड‍िया पर भी दोनों की एक्ट‍िव‍िटी कम देखने को मिलती है. बता दें कि जूही चावला ने 1995 में ब‍िजनेसमैन जय मेहता संग शादी की थी. जूही समय समय पर फ़िल्में करती रहती हैं. जूही चावला को पिछले द‍िनों सोनम कपूर, अन‍िल कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में देखा गया था.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement