Latest News

जयपुर के शास्त्रीनगर में इलाके में 4 साल की बच्ची से बलात्कार करने में पुलिस ने एक सीरियर रेपिस्ट को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने सनसनीखेज खुलासे किए। आरोपी ने न सिर्फ 7 साल की बच्ची से बलात्कार की बात स्वीकार की बल्कि यह भी बताया कि उसने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बना चुका है।

एक जुलाई को जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में 7 साल की बच्ची का बलात्कार किया गया था। इस घटना से लोग इतना ज्यादा आक्रोशित हुए थे कि आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए सड़कों पर उतर आए थे। पुलिस ने आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर जब आरोपी को पकड़ा तो पता चला कि कुछ दिन पहले उसी स्थान पर 4 साल की एक बच्ची का भी बलात्कार किया था।

दोस्त से मिलने पहुंचा तो हुआ गिरफ्तार

4 जुलाई को आरोपी कोटा से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह किसी से मिलने पहुंचा। घटना के बाद से वह लापता था। जयपुर पुलिस सिटी कमिश्नर  आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी 'सेक्सुअल प्रिडेटॉर' है यानी उसे बच्चों के यौन शोषण की लत है।

गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने बताया कि कोटा जेल में रहने के दौरान उसने बाबू चाय वाला नाक के शख्य से जान पहचान बना ली थी और घटना के अंजाम देने के पांच दिन बाद उससे मिलने पहुंचा था।

लड़कों की तरफ बढ़ा था आकर्षण-

उन्होंने बताया कि आरोपी ने 35 बच्चों का बलात्कार करने और 40 लड़कों का यौन शोषण यहां तक की किन्नरों का यौन शोषण करने की बात स्वीकारी है। श्रीवास्तव ने बताया कि आजकल वह पुरुषों की ओर ज्यादा आकर्षित होने लगा था। पुलिस ने बताया कि शास्त्री नगर घ्ज्ञटना के बाद आरोपी के बारे में कोई सुराग नहीं था। क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में भी कुछ साफ नहीं दिख रहा था। लेकिन एक बात जरूर सामने आई हाल की दोनों एक घटनाओं में एक ही मोटर साइकिल का इस्तेमाल किया गया था। यह मोटर साइकिल चोरी की थी। शास्त्री नगर में तैनात हवलदार दिनेश यादव ने अपने अधिकारियों को सूचना दी कि आरोपी शख्स कुछ दिन पहले शास्त्री नगर इलाके में दिखाई दिया था। इसके बाद आरोपी तस्वीरें निकलवाकर मुखबिरों तक पहुंचाई गईं और दिखने पर जल्द ही जल्द सूचना देने की बात कही गई। इस प्रकार आरोपी शख्स पकड़ गया।

जेल से छूटकर आया था आरोपी :

पुलिस ने बताया कि आरोपी 2004 में एक बच्चे का यौन शोषण कर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में उसे जेल भेज दिया गया  था लेकिन वह फिर से जमानत पर बाहर आ गया था। तब से अब तक कई मामलों में वह जेल जो चुका है। उसके खिलाफ बलात्कार और हत्या जैसे कम से कम 12 मामले दर्ज हैं।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement