Latest News

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दोस्त से संबंध बनाने से इंकार करने पर बांदा जिले की निवासी एक महिला का उसके प्रेमी ने कथित रूप से गला रेत कर एक सूखे कुएं में फेंक दिया और वहां से फरार हो गया। घायल युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) रमेश ने सोमवार को बताया, “28 साल एक महिला को रविवार को सूखे कुएं से निकाल कर इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे कानपुर रेफर किया गया है। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।”

महिला के हवाले से एसपी ने बताया, “उसकी (महिला) शादी फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 2008 में हुई थी, उसके दो बच्चे भी हैं। पति से अनबन होने पर महिला पिछले कुछ सालों से बांदा जिले के एक गांव में अपने मायके में रह रही है। इसी दौरान फतेहपुर के एक युवक लवकुश सिंह कछवाह से उसका प्रेम संबंध हो गया। युवक ने गुरुवार शाम युवती को मिलने के बहाने बुलाया और अपने दोस्त चंदन के साथ जलाला गांव के जंगल ले गया, वहां उसने महिला पर अपने दोस्त चंदन से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। महिला के इनकार करने पर लवकुश ने उसका गला रेत कर उसे सूखे कुएं में फेंक दिया और अपने दोस्त के साथ फरार हो गया।”

एसपी ने बताया, “तीन दिन बाद रविवार को युवती के कराहने की आवाज सुन कर कुछ चरवाहे कुंए के पास पहुंचे और युवती को बाहर निकाला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में लवकुश और चंदन के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।” 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement