गन प्वॉइंट पर ज्वेलरी शॉप में लाखों की डकैती, CCTV में कैद
दिल्लीः दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में राधे ज्वैलर्स की दुकान पर शुक्रवार देर शाम करीब 7 से 8 बजे आधा दर्जन नाकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया. दुकान के अंदर घुसकर मालिक, कर्मचारी और ग्राहकों से मारपीट की और तोड़फोड़ भी की. उसके बाद लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए. हालांकि, अभी गहनों की कीमत के संबंध में जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उनकी अनुमानित कीमत लाखों में बताई जा रही है.
घटना के बाद मौके पर एसएचओ, एसीपी से लेकर डीसीपी चिन्मय बिस्वाल भी पहुंच गए. भागने के दौरान बदमाशों ने दो से तीन राउंड फायरिंग भी की. हालांकि, किसी को गोली नहीं लगी. पीड़ित की तहरीर पर गोविंदपुरी पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. जाते हुए बदमाशों की सीसीटीवी में कुछ तस्वीरें भी आई हैं.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित की पहचान संदीप वर्मा के रूप में हुई है. उनका गोविंदपुरी स्थित गली नंबर-4 में राधे ज्वैलर्स नाम से दुकान है. उनकी दुकान पर शेखत राम नाम का कर्मचारी पिछले दो साल से काम कर रहा है. उसने बताया कि शाम करीब 7 बजे बाइक सवार नकाबपोश बदमाश आए. कुछ बदमाश बाहर खड़े थे, जबकि चार बदमाश हथियार लेकर अंदर घुस आए. पहले बदमाशों ने वहां पर काम करने वाले कर्मचारी शेखत राम के सिर पर पिस्तौल रखी, उसके बाद दुकान के मालिक संदीप और दुकान में मौजूद दो ग्राहकों के साथ मारपीट की. कर्मचारी ने बताया कि बदमाशों ने दुकान में तोड़फोड़ भी की. उसके बाद दुकान से बाहर निकलते समय रास्ते में जा रहे एक युवक के सिर पर पिस्टल से हमला कर उसका मोबाइल भी लूट लिया, फिर दो से तीन राउंड फायरिंग करते हुए सभी बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. हालांकि, उनकी सारी करतूत आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. गाड़ियों का नंबर भी कैद हो गया है, लेकिन नकाब के कारण उनका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है.