दहेज में मिली बाइक के टायर पंक्चर होने पर पति ने पत्नी को चाकू मारा
दहेज में मिली बाइक के टायर पंक्चर होने से नाराज युवक ने अपनी पत्नी को चाकू मारकर घायल कर दिया। चाकू मारने के बाद भी युवक महिला के साथ मारपीट करता रहा। पड़ोसियों ने महिला को बचाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना रविवार शाम की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। निवाड़ी थाना क्षेत्र के अबूपुर गांव निवासी एक युवती की शादी 31 मार्च को मोदीनगर स्थित एक कॉलोनी निवासी युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि परिजनों ने दहेज में बाइक दी थी। रविवार शाम को महिला का पति बाइक से किसी काम के लिए गया था। जब वह अपने मकान के सामने आया तो अचानक बाइक के पहिये में पंक्चर हो गया। बाइक के टायर पंक्चर हो जाने से नाराज युवक ने अपनी पत्नी को गाली देना शुरू कर दिया। जब महिला ने गाली देने का विरोध किया तो युवक ने चाकू मारकर उसे घायल कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चाकू मारने के बाद भी युवक महिला को बेहरमी से पीटता रहा। पड़ोसियों ने किसी तरह महिला को पति से बचाया और निजी अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस को सूचना दी।