Latest News

आजमगढ़ के झीसूपुर गांव में किसी ने तीन वर्षीय अज्ञात बालक को बोरे में भरकर फेंक दिया । बुधवार सुबह बोरे में हलचल व रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने बालक को सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। 
झीसूपुर गांव के सिवान में गांव के लोगों को सुबह  रास्ते के किनारे बंधा हुआ बोरा फेंका दिखा। बोरे में कुछ हलचल हो रही थी और रोने की आवाज आ रही थी। थोड़ी ही देर बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गांव के लोगों ने डायल 100 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे को खुलवा कर बालक को बाहर निकाला, उसकी हालत खराब थी। डायल 100 की पुलिस ने बालक को सीएचसी अतरौलिया में भर्ती कराया । चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शिवजी सिंह ने बताया कि बालक के सिर में पुरानी चोट है ,उसमें सड़न हो गई है। बालक काफी कमजोर व बीमार लगता है। हालात से ऐसा लगता है कि बीमारी से तंग आकर परिजन उसे इस अवस्था में छोड़ दिए होंगें

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement