सिंगर अदनान सामी को 2016 में भारत की नागरिकता मिली थी. अब वे अपने परिवार के साथ भारत में रहते हैं. अदनान ने कई मौकों पर भारत के सपोर्ट में बयान दिया है. मगर सिंगर के इन बयानों से पाकिस्तान को मिर्ची लगती है. भारत का समर्थन करने पर कई बार अदनान को पाकिस्तानी यूजर्स की ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है.

अब एक यूजर ने अदनान को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की, लेकिन अदनान ने शानदार जवाब ने पाकिस्तानी यूजर की बोलती बंद कर दी. दरअसल, ट्विटर पर एक शख्स ने लिखा- ''अदनान सामी अगर तुम में हिम्मत है तो कश्मीर के मामले पर मैसेज करके दिखाओ. फिर देखो तेरा ये इंडिया क्या हाल करता है.'' यूजर के ट्वीट का मुंहतोड़ जवाब देते हुए अदनान सामी ने लिखा- ''क्यों नहीं... कश्मीर भारत का अहम हिस्सा है. उस चीज में अपनी नाक घुसाने की जरूरत नहीं है जिससे तुम्हारा कोई ताल्लुक ना हो.'' सिंगर के इस ट्वीट से जहां पाकिस्तानी यूजर्स भड़के वहीं भारतीय लोगों ने अदनान सामी की तारीफ की है. ट्विटर पर अदनान सामी की दूसरे कई पाकिस्तानी यूजर्स संग वॉर चल रही है. दूसरे एक यूजर ने अदनान से पूछा कि उनके पिता कहां पैदा हुए और मरे? जवाब में सिंगर ने कहा- ''मेरे पिता का जन्म 1942 में भारत में हुआ था और वे 2009 में भारत में ही मरे. इसके आगे.''

एक ट्रोलर ने अदनान से ये भी पूछा कि आपने आखिरी बार बीफ कब खाया था? जवाब में अदनान ने कहा- ''दुनिया जानती है कि मैंने कितना खाया है. मुझे लगता है आप हमेशा बीफ खाते हो. इस महान उपलब्धि के अलावा तुमने क्या हासिल किया है, शिवाय कर्ज और लोड शेडिंग के.'' बता दें, अदनान सामी का जन्म लंदन में हुआ था. वे भारत के पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं. अदनान सामी को 'कभी तो नजर मिलाओ' और  'मुझको भी तो लिफ्ट करा दे' गानों से पहचान मिली. अपने घटे हुए वजन की वजह से भी अदनान सामी सुर्खियों में रहे.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement