बच्चा चोर! बच्चा चोर! चिल्लाती भीड़ ने कर दी मासूम की दादी की पिटाई
बच्चा चोरी की अफवाह पर भीड़ द्वारा पिटाई किए जाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सामने आया है. लोनी इलाके में भीड़ ने बच्चा चोरी की अफवाह पर एक महिला की जमकर पिटाई कर दी. बाद में पता चला कि जिस महिला की पिटाई हुई वह बच्चे की दादी है. यह घटना रामलीला मैदान में हुई. महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
पुलिस अब इस मामले में अफवाह उड़ाने वालों और पिटाई करने वालों की तलाश में जुट गई है. पुलिस लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी कर रही है. एसपी देहात नीरज जादौन ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक बच्चे के साथ महिला को बच्चा चोर बताकर खबर वायरल की जा रही है. बल्कि सच्चाई ये है कि ये बच्चा इस महिला का पोता है. बच्चे का नाम नोनू है जिसकी उम्र डेढ़ साल है. बच्चे के पिता का नाम पंकज है.
महिला बाजार में खरीदारी करने आई थी. गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर पर पूरे मामले की जानकारी दी और लोगों को चेताया भी कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कुछ लोगों ने महिला की गोद में पोते को देखकर बच्चा चोर! बच्चा चोर! का शोर मचा दिया, जिसके बाद भीड़ ने महिला की पिटाई कर दी. पिटाई के कारण महिला इतनी डर गई कि कुछ बोल ही नहीं सकी. महिला को जब पुलिस के हवाले किया गया तब मामले की हकीकत का पता लगा.