Latest News

भोपाल . रेलवे प्रशासन की लापरवाही मंगलवार शाम एक बार फिर सामने आई है। पुराने आरपीएफ थाने के पीछे की ओर लगा करीब 70 साल पुराना पीपल का पेड़, वहां चल रहे निर्माण कार्य के चलते भरभरा कर धराशायी हो गया। जिस वक्त पेड़ गिरा, उसी वक्त सीआरपीएफ की बस वहां खड़ी थी। पेड़ की चपेट में आने से उसका कांच टूटा और ड्राइवर घायल हो गया। उसे 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर पुराने आरपीएफ थाने के नजदीक से नई बिल्डिंग बनाने का काम चल रहा है। यह काम कांट्रेक्टर एसके जैन एंड संस द्वारा किया जा रहा है। रेल सूत्रों के अनुसार जब सीआरपीएफ का ड्राइवर बस को स्टार्ट कर कर रहा था, उसी वक्त यह पेड़ गिर गया। अचानक पेड़ गिरने से बस के आगे का कांच टूट गया और ड्राइवर राजकुमार सिंह घायल हो गया। 

रेल अधिकारियों का दावा है कि इस स्थान पर दो पेड़ हैं। उनमें से जो पेड़ गिरा है, वह पहले से टेढ़ा और कमजोर हो गया था। इस वजह से गिर गया। जबकि सूत्रों का कहना है कि पेड़ की जड़ों को ही खोखला कर दिया गया था, जिस कारण वह गिरा। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते यह पेड़ गिरा। यदि उस दौरान यात्री वहां से निकलते तो उनके साथ बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। चलती गाड़ी पर गिरा पेड़: जिस समय पेड़ गिरा उस वक्त बस चल चुकी थी और उसमें करीब 25 सीआरपीएफ के जवान सवार थे। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से बच गई।  सूत्रों के अनुसार पेड़ की जड़ें जिस स्थान पर थीं, वहां की मिट्टी को कांट्रेक्टर की लेबर ने हटा दिया था। इस वजह से पेड़ की जड़ें कमजोर हो गईं और 70 साल पुराना पेड़  अचानक गिर गया।   जो पीपल का पेड़ भोपाल स्टेशन के पुराने आरपीएफ थाने के पीछे गिरा है, वह पहले से टेढ़ा था। पेड़ गिरने से सीआरपीएफ का बस ड्राइवर घायल हुआ है, जिसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement