Latest News

झज्जर :  हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में हत्‍या की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि बेटे के जन्मदिन पर घर आई महिला से विवाद के बाद उसके पति ने गला घोटकर उसकी हत्या कर दी. परिवार के सदस्यों और बच्चों को इसका पता न चले इसलिए आरोपी ने शव को बेड में ही छिपा दिया था. रात में बच्चे उस बेड पर सोए थे, लेकिन उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी कि इसमें उनकी मां की लाश पड़ी है. रविवार को जब बेड से बदबू आने लगी तो इस हत्याकांड से पर्दा उठा. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्‍जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवाया. आसौदा थाना पुलिस ने मृतका के भाई के बयान पर उसके पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, सोनीपत जिले के गांव चौहान जोशी की रहने वाली ललिता की शादी जसोरखेड़ी निवासी राजवीर के साथ हुई थी. ललिता दो बच्चों की मां थी. उसका पति राजवीर के साथ कई साल से विवाद चल रहा था और वह गुरुग्राम में रह रही थी. उनके पति और बच्चे गांव जसोरखेड़ी में ही रहते हैं.

22 नवम्बर को ललिता के बेटे निशांत का जन्मदिन था. बेटे के जन्मदिन की खुशियां मनाने के लिए वह जसोरखेड़ी आई थीं, इसी दिन रात के समय पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि राजवीर ने उन्‍हीं की चुन्नी से उनका गला घोंट दिया और शव को बेड में छुपा दिया था. राजवीर ने जब इस वारदात को अंजाम दिया उस दौरान घर में कोई नहीं था. बच्चे अपनी मौसी के घर गए हुए थे. ललिता का शव दो दिन तक बेड में ही पड़ा रहा. इसके कारण कमरे में बदबू आने लगी तब जाकर हत्‍याकांड का खुलासा हुआ. सूचना मिलते ही डीएसपी अजायब सिंह और थाना आसौदा के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को बेड से बाहर निकाला. डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि मृतका के भाई के बयान पर पति राजवीर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement