Latest News

ठाणे : नए साल के स्वागत में शराब पीकर वाहन चला रहे १,६७३ वाहन चालकों तथा उनके साथ बिना शराब पीए जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे १८८ लोगों के विरुद्ध पुलिस विभाग द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की गई है। मुंब्रा पुलिस थाना अंतर्गत जहां सबसे ज्यादा २७८ शराबी वाहन चालक पकड़े गए हैं, वहीं सबसे कम २० शराबी वाहन चालक ठाणे नगर पुलिस की सीमा में पकड़े गए हैं।
ठाणे पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत स्थित ठाणे, भिवंडी, कल्याण तथा उल्हासनगर आदि के विभिन्न परिसरों के बीयरबारों, होटलों, ढाबों तथा निजी तौर पर नववर्ष स्वागत समारोह एवं शराब की पार्टियों का आयोजन किया गया था। शराब पीकर वाहन चलाने के दौरान होनेवाली दुर्घटनाओं को टालने के लिए पुलिस विभाग द्वारा शराब पीकर वाहन न चलाने की हिदायत तथा पकड़े जाने पर वाहन चालकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। इसके बावजूद लोग बड़े पैमाने पर शराब पीकर वाहन चलते पकड़े गए हैं।
ठाणे शहर विभाग
ठाणे शहर पुलिस विभाग अंतर्गत ठाणे नगर-२०, नौपाड़ा-५७, कापुरबावड़ी-९७, कासर वड़वली २२०, राबोडी २१, कलवा -१०५ तथा मुंब्रा पुलिस थाना अंतर्गत सबसे ज्यादा २७८ शराबी वाहन चालकों को पकड़ा गया है और उनके विरुद्ध नियम १८५ के तहत दंडात्मक कार्रवाई की गई है। इसके अलावा ठाणे नगर में -१, कलवा में १०६ तथा मुंब्रा में ३४ ऐसे लोगों के विरुद्ध नियम १८८ के तहत कार्रवाई की गई है, जो शराब तो नहीं पीए थे पर शराबी वाहन चालकों के साथ यात्रा कर रहे थे।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement