एनकाउंटर के डर से हवालात से भागा था दुष्कर्म का आरोपी
नाबालिगा से दुष्कर्म का आरोपी थाना वैरोके की हवालात से एनकाउंटर के डर से भागा था। यह खुलासा गांव घुबाया से पकड़े गए आरोपी ने खुद किया है। आरोपी चौदह दिसंबर को हवालात की खिड़की की सलाखें तोड़कर भाग गया था। उसके भागने के आरोप में दो पुलिस मुलाजिमों को निलंबित कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार आरोपी कुलदीप सिंह नाबालिग को अगवा कर अपने साथ ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने तेरह दिसंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 14 दिसंबर की रात को आरोपी हवालात की सलाखें तोड़कर भाग गया। आरोपी की निगरानी में तैनात पुलिस मुलाजिम मलकीत सिंह और रोहताश हुड्डा को निलंबित किया गया था। 21 दिन बाद पुलिस ने गांव घुबाया से आरोपी कुलदीप को काबू किया। कुलदीप ने मीडिया के सामने कहा कि थाना में उसका एनकाउंटर न कर दे, इसलिए वह हवालात से भाग गया था। थाना वैरोके के एसएचओ मोहन दास ने बताया कि आरोपी कुलदीप ने थाने में एनकाउंटर की जो बात कही है, वह बेबुनियाद है। थाना में किसी भी मुलाजिम ने उसे जान से मारने की बात नहीं कही है और न ही आरोपी को धमकाया गया है। कुलदीप झूठ बोल रहा है। दास ने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश कर उसे जेल भेज दिया है।