Latest News

मुंगेर पुलिस ने नक्सली दस्ता के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। मुंगेर जिला के खड़गपुर थाना अंतर्गत दरियापुर निवासी और गिरफ्तार नक्सली आशुतोष कुमार लखीसराय समेत मुंगेर और जमुई जिलों में काफी सक्रिय था और पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश कर रही थी। पुलिस कार्रवाई एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर की गई। गिरफ्तार नक्सली आशुतोष कुमार के खिलाफ मुंगेर जिला के लड़ैया टांड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज थी। पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि नक्सली दस्ता के सक्रिय सदस्य आशुतोष कुमार के खड़गपुर इलाके में होने की सूचना पर छापामारी दल का गठन किया गया था। सदर एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष कमल किस्कू, खड़गपुर थानाध्यक्ष मिंटू कुमार शामिल थे। लड़ैया टांड़ थानाध्यक्ष पिछले तीन दिनों से इसकी गिरफ्तारी के लिए रेकी कर रहे थे।

पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आशुतोष कुमार के खिलाफ लड़ैया टांड़ थाना कांड संख्या 36/19 दिनांक -03.09.2019 धारा 25(1-बी) ए, 26,35 आर्म्स एक्ट, 18/20/22/23 यूएपीए के तहत प्राथमिकी दर्ज थी। विगत तीन सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि लड़ैया टांड़ थाना अंतर्गत न्यू बैसरा गांव के पीछे पहाड़ियों पर नक्सली दस्ता की बैठक चल रही है तथा किसी वारदात को अंजाम देने के लिए नक्सलियों द्वारा बैठक आयोजित की गई थी उसी सूचना पर स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा छापामारी कर एक नक्सली गोरेलाल नैया को बंदूक और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. पहाड़ी पर पुलिस छापामारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य नक्सली भाग निकले। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement