ट्रिपल मर्डर केस के बाद मनीमाजरा में अब पत्नी की हत्या, पति ने सिर पर किया वार, करता था शक
कुछ दिन पहले मॉडर्न कांप्लेक्स में हुए तिहरे हत्याकांड का अभी खुलासा भी नहीं हुआ कि मंगलवार सुबह माड़ीवाला टाउन में शक के चलते पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। हत्या का पता उस समय चला जब बच्चे सो कर उठे। बच्चों के शोर मचाने पर मकान के ऊपरी तल पर रहने वाले आरोपी के भाई का परिवार और आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते सुबह सवा पांच बजे मनीमाजरा थाना प्रभारी जसविंदर कौर मौके पर पहुंची। उनके बाद एसएसपी निलांबरी जगदले, एसपी विनीत कुमार और डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस महिला को उठाकर पीजीआई लेकर गई, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत कर घोषित कर दिया।
मृतका की पहचान 42 वर्षीय मनजीत कौर के रूप में हुई है जबकि आरोपी पति की पहचान 45 वर्षीय जरनैल सिंह जैली के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है। मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने आरोपी जरनैल सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर उसे पकड़ने के लिए छापामारी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मनीमाजरा के माड़ीवाला टाउन के मकान नंबर 2476 में जरनैल सिंह अपनी पत्नी मनजीत कौर और तीन बच्चों के साथ पुश्तैनी मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रहता था। जरनैल लेंटर का सरिया बांधने का काम करता है। उसकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है जबकि 12 वर्षीय बेटा और 14 वर्षीय बेटी उनके साथ रहते हैं।
आरोपी जरनैल सिंह शराब पीने का आदी है। वह अपनी सारी आमदनी शराब पीने में लगा देता है। इससे तंग आकर मनजीत कौर ने बच्चों के पालन पोषण के लिए लोगों के घरों में काम करना शुरू कर दिया। पड़ोसियों के मुताबिक, लोगों के घरों में काम पर जाने को लेकर अक्सर दोनों में झगड़ा होता रहता था। जनरैल मनजीत पर शक भी करता था। आरोपी के 12 वर्षीय ने बताया कि सोमवार रात को खाना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गए। मंगलवार सुबह साढ़े चार बजे उसे चीखने की आवाज सुनाई दी। उसने डरते-डरते उठकर लाइट जलाई तो देखा कि उसके पिता मां के पास बिस्तर पर लेटे थे। उसके जागते ही पिता घर से निकलकर कहीं चले गए।
इसके बाद उसने मां को उठाने की कोशिश की लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। खून बहते देख उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मकान के ऊपर रहने वाले चाचा सज्जन समेत आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचित किया। पड़ोसियों के अनुसार, चार महीने पहले जरनैल सिंह ने एक मोटर साइकिल किस्तों पर ली थी लेकिन वह एक भी किस्त नहीं भर पाया था, जिसको लेकर पत्नी को तंग करके मारपीट करता था। वहीं पुलिस ने मनजीत कौर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। परिजनों ने मंगलवार शाम को अंतिम संस्कार भी कर दिया। वहीं पुलिस का कहना कि जल्द ही आरोपी पति जरनैल सिंह को भी गिरफ्तार लिया जाएगा।