उत्तर प्रदेश : पिता से मिलने जा रही छात्रा की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, आरोपी फरार
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक हैरान करने वाला सामने आया है। यहां एक छात्रा की दिनदहाड़े गला रेत कर हत्या कर दी गई है। आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बगही गांव अनिल चौधरी रविवार सुबह गन्ना छीलने गए थे। 13 वर्षीय बेटी रेनू पिता के पास खेत में जा रही थी। रास्ते में ही एक सरसों के खेत के पास गांव के युवक ने लड़की का गला रेतकर हत्या कर दी। शव को सरसों के खेत में छिपाने के दौरान गांव के कुछ लोगों ने देख लिया।
हमलावर की नजर ग्रामीणों पर पड़ी तो शव को खेत में छोड़कर भाग निकले। मौके पर लोग पहुंचे तो रेनू लहूलुहान अवस्था में मृत पड़ी थी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर एसपी हेमराज मीणा, एएसपी पंकज, सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष लालगंज अनिल सिंह व चौकी इंचार्ज योगेंद्र नाथ पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस और फॉरेंसिंक टीम घटना की बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। रेनू कक्षा आठ की छात्रा थी। वह भाई बहनों में चौथे नंबर की थी। मृतक के घरवालों ने लालगंज थाने में तहरीर दी है, जिसमें गांव के ही अरुण को नामजद किया है। पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा कि शनिवार को आरोपी रेनू के स्कूल के पास घूम रहा था।