Latest News

अमेठी: लखनऊ वाराणसी रेल खंड स्थित स्थानीय रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर के समीप सोमवार भोर प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और जीआरपी मामले की छानबीन में जुट गई। मृत युवक-युवती की पहचान हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सोमवार भोर करीब पांच बजे एंटी कोचिंग रैक सीआर आसनसोल ट्रेन (मालगाड़ी) लखनऊ-वाराणसी ट्रैक पर वाराणसी की ओर जा रही थी। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर 937/4 किलोमीटर पर कोतवाली क्षेत्र के देवीपाटन मंदिर और ओझा का पुरवा के बीच अचानक पहुंचे प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। नानस्टॉप ट्रेन की चपेट में आए प्रेमी युगल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोको पायलट ने 5:10 बजे अमेठी स्टेशन पर ट्रेन रोककर मामले की जानकारी स्टेशन मास्टर अनिल कुमार प्रजापति को दी।

स्टेशन मास्टर की सूचना पर सीओ पीयूषकांत राय, प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर और जीआरपी प्रतापगढ़ के प्रभारी निरीक्षक फूल सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पास ही स्थित सरसों के खेत के पास लावारिस हालत में बाइक (यूपी 36-के 4144) खड़ी मिली। घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। पहले पुलिस ने शवों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध खड़ी बाइक की तलाशी ली तो डिक्की से मिली आरसी में कालिका प्रसाद प्रजापति निवासी पूरे शनिचरा मजरे डेहरा थाना संग्रामपुर के नाम बाइक दर्ज थी। सूचना पर पहुंचे परिवारीजनों ने मृत युवक की पहचान अर्जुन प्रजापति (21) पुत्र कालिका प्रजापति के रूप में की। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि मृत युवती की पहचान थाना क्षेत्र के गांव सोइया की रहने वाली पिंकी कोरी (20) के रूप में हुई है। ग्राम प्रधान से इसकी पुष्टि होने के बाद युवती के परिवारीजनों को सूचित कर दिया गया है। घटनास्थल पर मृत युवक का मोबाइल भी बरामद हुआ है। कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना क्षेत्र संग्रामपुर के गांव शनिचरा निवासी अर्जुन प्रजापति दिल्ली में रहकर नौकरी करता था। अर्जुन के पिता के मुताबिक इन दिनों उसकी शादी की चर्चा चल रही थी। इसी सिलसिले में वह सात दिन पूर्व दिल्ली से घर आया था। रविवार शाम करीब सात बजे अर्जुन दरपीपुर में एक रिश्तेदार के यहां जाने की बात कहकर घर से निकला था। कालिका प्रसाद की मानें तो अर्जुन बताई गयी रिश्तेदारी में नहीं पहुंचा था। सोमवार सुबह उन्हें घटना की जानकारी हुई। पिंकी और अर्जुन के संबंधों की परिवारीजनों को कुछ जानकारी नहीं है। राजगीर का काम करने वाले कालिका प्रसाद प्रजापति की चार संतानों में अर्जुन सबसे बड़ा था। वह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी कर पिता का हाथ बंटाता था। अर्जुन के खुदकुशी करने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिवारीजनों और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement