Latest News

हैदराबाद : रेलवे और अन्य सरकारी विभागों में नौकरी के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र सौंपकर 52 लाख रुपये की ठगी के मामले में भोरंज पुलिस ने हैदराबाद के नामी कारोबारी बसंत पटेल को गिरफ्तार किया है। आरोपी को हमीरपुर न्यायालय ने 22 फरवरी तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में भोरंज पुलिस ने 24 जनवरी, 2020 को भोरंज के गांव महल से सपना रानी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद इस मामले की परतें खुलीं। महिला की शिनाख्त पर अब हैदराबाद से इस कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। धोखाधड़ी के इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

कई शोरूमों का मालिक आरोपी बसंत पटेल ने हमीरपुर के एक निजी बैंक में अपने फर्जी दस्तावेज और आधार देकर विजय कुमार के नाम से जाली खाता खोला था। ठगी के शिकार हुए सभी युवकों से इसी बैंक खाते में कुल 52 लाख रुपये जमा करवाए गए। सूत्रों के मुताबिक कारोबारी के पिता ने पुलिस को 52 लाख रुपये लौटाने और उनके बेटे को छोड़ने की बात कही थी, ताकि समाज में उनके परिवार की इज्जत बनी रहे, लेकिन पुलिस ने कानूनी नियमों का हवाला देते हुए कार्रवाई करना उचित समझा।

इस मामले की शिकायत भोरंज पुलिस के पास 8 अगस्त, 2019 को मिली थी। करीब 13 युवाओं ने पुलिस में दी शिकायत में कहा था कि कुछ लोगों ने उनसे पैसे लेकर रेलवे और अन्य सरकारी विभागों में नौकरी देने का झांसा दिया था, लेकिन किसी भी युवक को नौकरी नहीं मिली। भोरंज पुलिस ने इसी साल मामले में जनवरी में सपना रानी को गिरफ्तार किया।  पुलिस थाना भोरंज के प्रभारी इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह ने कहा कि महिला की शिनाख्त पर उपनिरीक्षक राजेश कुमार, मुख्य आरक्षी सतेंद्र, आरक्षी सुनील और अंकुर समेत एक विशेष जांच दल हैदराबाद के लिए रवाना हुआ था। करीब एक हफ्ते के बाद पुलिस टीम को बसंत पटेल के ठिकाने का पता चला। इसके बाद हैदराबाद पुलिस से संपर्क कर उसे हिरासत में लिया गया और हमीरपुर लाने की औपचारिकताएं पूरी कीं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement